UP Election 2022: गोरखपुर से क्या है सीएम योगी की जीत का इतिहास?
UP Election 2022: गोरखपुर से क्या है सीएम योगी की जीत का इतिहास?

यूपी चुनाव में बीजेपी ने एक बडा दांव चल दिया है. योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर की सीट से उतारने की घोषणा कर दी है. पहले दो चरणों के साथ जिन दो सीटों के उम्मीदवारों के नाम आज तय हो गए हैं. वो हैं सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. संभावना थी कि योगी अयोध्या से लडेंगे लेकिन ऐलान हुआ तो वो गोरखपुर के चुनावी मैदान में खड़े नजर आए. बता दें कि गोरखपुर ने योगी आदित्यनाथ को सियासत में सफलता के शीर्ष तक पहुंचाया है. इस वीडियो में देखें गोरखपुर से सीएम योगी की जीत का इतिहास.
The Bhartiya Janta Party announced the first list of candidates for the Uttar Pradesh elections. With the announcement of the list, all the speculations around CM Yogi contesting from Ayodhya has cleared. BJP has fielded CM Yogi from Gorakhpur. Have a look at the history of Yogi winning from Gorakhpur.