सोसाइटी में गार्ड और रेजिडेंट के बीच जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली-एनसीआर की सोसाइटी में गार्ड के साथ मारपीट का एक और मामला सामने आया है। घटना गाजियाबाद के विंडसर पैराडाइज अपार्टमेंट की है, जहां का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। इसमें सुरक्षा गार्ड और वहां का एक निवासी एक-दूसरे से हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं।

सिक्योरिटी गार्ड और रेजिडेंट के बीच मारपीट
गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर की सोसाइटी में गार्ड के साथ मारपीट का एक और मामला सामने आया है। घटना गाजियाबाद के विंडसर पैराडाइज अपार्टमेंट की है, जहां का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। इसमें सुरक्षा गार्ड और वहां का एक निवासी एक-दूसरे को घूंसा मारते हुए देखे जा सकते हैं। हाल के दिनों में नोएडा और गाजियाबाद से सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं।
गाजियाबाद के विंडसर पैराडाइज अपार्टमेंट परिसर के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति और एक सुरक्षा गार्ड एक दूसरे को घूंसा मारने से पहले कुछ सेकंड के लिए बहस करते हुए देखे जा सकते हैं, साथ ही एक महिला उस पुरुष को लड़ने से रोकने की कोशिश करती नजर आती है।
#राजनगर_एक्सटेंशन #गाजियाबाद के #विंडसर_पैराडाइज सोसायटी में एक शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई की,ये शख्स सोसाइटी में अंदर आ रहा था जब गार्ड ने जाने का कारण पूछा तो उस शख्स ने मारपीट कर दी!#ViralVideos #Video #WindsorParadise #Windsor #Paradise #Rajnagar #Ghaziabad#tarkVtark pic.twitter.com/hesTL7beY5
— तर्क वितर्क (@tarkVtark) October 16, 2022
पहले कुछ घूंसे लगने के बाद, गार्ड भी वापस उस पर हमला करता है, जिससे वो शख्स और गुस्सा हो जाता है और गार्ड पर हमले तेज कर देता है। लगभग एक मिनट की लड़ाई के बाद वे अलग हो जाते हैं, जिसके बाद पुरुष और महिला अपने फ्लैट में चले जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक वह शख्स कुछ दिन पहले अपार्टमेंट में आया था और वहीं रह रहा है। बताया जा रहा है कि गार्ड को इसकी जानकारी नहीं थी। सोमवार को जब वह अपार्टमेंट की ओर जा रहा था तो गार्ड ने उसे रोका और पूछा कि कहां जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि पूछताछ से गुस्साए निवासी ने गार्ड को टक्कर मार दी, जो बाद में मारपीट में बदल गया
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक दुबे ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल गाजियाबाद के विंडसर पैराडाइज अपार्टमेंट (Windsor Paradise Society) परिसर के सीसीटीवी (cctv)फुटेज में एक शख्स और एक सुरक्षा गार्ड(Security Guard) एक दूसरे से हाथापाई करते दिख रहे हैं। मारपीट से पहले कुछ सेकंड के लिए दोनो में बहस भी हो रही है। साथ ही एक महिला उस युवक को लड़ने से रोकने की कोशिश करती नजर आती है। पुलिस के मुताबिक शख्स कुछ दिन पहले अपार्टमेंट में आया था और वहीं रह रहा है। बताया जा रहा है कि गार्ड को इसकी जानकारी नहीं थी। सोमवार को जब वह अपार्टमेंट की ओर जा रहा था तो गार्ड ने उसे रोका और पूछा कि कहां जा रहे हैं। पूछताछ से गुस्साए निवासी ने गार्ड को धक्का मार दिया और मामला मारपीट में बदल गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्होंने सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।